कानपुर, मार्च 23 -- सेंट्रल स्टेशन से प्रतापगढ़ के बीच चलने वाली 14123-14124 प्रतापगढ़ इंटरसिटी एक अप्रैल -2025 तक कानपुर सेंट्रल नहीं आएगी। यह ट्रेन प्रतापगढ़ से गंगाघाट ब्रिज तक ही चलेगी। प्रतापगढ़ इंटरसिटी के शार्ट टर्मिनेशन की वजह गंगाघाट पुल पर ट्रैक बेस के मेंटीनेंस का काम होना है। ऐसे में 40 दिन प्रतापगढ़ इंटरसिटी कानपुर सेंट्रल नहीं आएगी। रेलवे अफसरों ने बताया कि पहले से ही 32 ट्रेनें निरस्त हैं तो 55 ट्रेनें डायवर्ट व शार्ट टर्मिनेशन पर हैं। प्रतापगढ़ इंटरसिटी 22 मार्च से 30 अप्रैल तक प्रतापगढ़ से गंगाघाट पुल स्टेशन तक ही चलेगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...