मोतिहारी, जुलाई 30 -- मोतिहारी, नगर संवाददाता। सदर अस्पताल परिसर स्थित दवा का सेंट्रल स्टोर में रखे करोड़ों की दवा की मानक तापमान पर नहीं रखा गया है। इसके लिए दवा स्टोर में न तो एसी की व्यवस्था है और न डी फ्रिजर है। नतीजतन इस स्टोर में रखी गई दवा मानक तापमान पर नहीं है। ड्रग विभाग के अनुसार दवा को 8 से 24 तापमान पर रखना होता है। जबकि अभी घट कर मोतिहारी का तापमान 35 डिग्री सेल्सियस पर चल रहा है। जबकि एक महीना पहले 40 से 45 डिग्री सीसीएस पर था। बताते है कि ड्रग इंस्पेक्टर ने भी सेंट्रल स्टोर के निरीक्षण के दौरान स्टोर के तापमान को देख पहले तो गर्मी और उमस के कारण महज तीन मिनट के अंदर स्टोर से बाहर निकल कर सांस ली। फिर दवा की जांच दवा का डब्बा बाहर निकाल कर किया। कुछ दवा मसलन प्लास्टिक कोटेड दवा को गला हुआ पाया, जिसे लौटा देने का निर्देश दिय...