कानपुर, नवम्बर 10 -- कानपुर। सेंट्रल स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर-9 के सुरंगी रास्ते के पास डेढ़ मीटर लंबा अजगर देखा गया। उसे देखते ही यात्रियों में भगदड़ मच गई। रविवार रात आठ बजे के आसपास गुजर यात्रियों की भीड़ इधर-उधर भागने लगी। इस दौरान रेलवे सुरक्षा बल के प्रभारी एसएन पाटीदार टीम के साथ मौके पर पहुंचे। इधर-उधर रस्सी बांध घेराबंदी कराई। इसके बाद एनजीओ को सूचना दी गई। आधा घंटे में टीम अजगर को पकड़ अपने साथ ले गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...