धनबाद, जून 30 -- धनबाद, प्रमुख संवाददाता। जिला प्रशासन ने साबलपुर में सेंट्रल स्कूल-2 के लिए चिह्नित 4.36 एकड़ जमीन की घेराबंदी करा दी। साथ ही डीसी आदित्य रंजन की पहल पर 2013 से लंबित मामले में विद्यालय निर्माण का रास्ता साफ हो गया है। डीसी ने कहा कि सीएम हेमंत सोरेन की शिक्षा के प्रति जो सोच है, उसे आगे बढ़ाने का प्रयास किया जा रहा है। विद्यालय निर्माण होने से जिले के बच्चों के भविष्य में सकारात्मक बदलाव दिखेगा। केंद्रीय विद्यालय निर्माण का मामला 2013 से लंबित था। इस मामले में चिह्नित जमीन पर कब्जा किया जा चुका था, जिसे प्रशासन की पहल से मुक्त कराया गया। यह जमीन पूर्व में गैर मजरुआ (जीएम लैंड) थी और वर्तमान में भी गैर मजरुआ है। जिसपर रैयत अपनी दावेदारी कर रहे थे। सीओ के न्यायालय में मामले की सुनवाई हुई। अंचल न्यायालय ने ग्रामीण को निर्देश...