मुरादाबाद, मई 4 -- नगर स्थित सेंट्रल बैंक में देर रात कंप्यूटर रुम की वायरिंग मे शॉर्ट सर्किट के कारण आग लगने से हड़कंप मच गया। सूचना पाकर मौके पर पहुंची कोतवाली पुलिस व फायर बिग्रेड की टीम ने काफी देर मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया। सेंट्रल बैंक में कार्यरत कर्मचारी द्वारा सेंट्रल बैंक में लगे सीसीटीवी कैमरों को मोबाइल फोन पर लाइव देख रहा था। तभी कर्मचारी को कंप्यूटर कक्ष से धुआं उठता दिखा। जिसके बाद तत्परता दिखाते हुए बैंक कर्मचारी आधी रात को ही सेंट्रल बैंक पहुंचा और डायल 112 को सूचना दी। मौके पर पहुंची डायल 112 पुलिस ने कोतवाली पुलिस को बताया। कोतवाली पुलिस भारी पुलिस बल के साथ सेंट्रल बैंक पहुंची। कोतवाली पुलिस व फायर ब्रिगेड काफी देर मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया गया। अधिकारियों के मुताबिक बैंक को क्षति नहीं पहुंची है।

हिंदी ह...