फतेहपुर, जनवरी 17 -- बिंदकी। बीती रात को अज्ञात बदमाशों ने सेंट्रल बैंक के एटीएम से छेड़छाड़ कर उसे तोड़ने का प्रयास किया लेकिन पुलिस की गाड़ी निकलने पर बदमाश भाग गए, जिससे बड़ी घटना टल गई। बिंदकी कस्बे के ललौली रोड स्थित सेंट्रल बैंक के बाहर लगे एटीएम से बीती रात को अज्ञात बदमाशों ने छेड़छाड़ किया। पूरा मामला पास में लगे एक सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया। शुक्रवार की सुबह पड़ोस के लोगों को जानकारी हुई। सूचना पुलिस तक पहुंची। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक हेमंत कुमार मिश्रा ने कहा कि सेंट्रल बैंक के एटीएम से छेड़छाड़ की गई मामला सीसीटीवी में कैद हुआ है लेकिन कैश सुरक्षित है। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर जांच पड़ताल की जा रही है बदमाशों का जल्द पता लगाया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...