शाहजहांपुर, अप्रैल 15 -- सेन्ट्रल बार एसोसिएशन द्वारा शोक सभा का आयोजन किया गया, मंगलवार को आयोजित इस शोक सभा में सेन्ट्रल बार एसोसिएशन के महासचिव अवधेश सिंह तोमर के पिता की सड़क दुर्घटना में मुत्यु हो जाने पर उन्हे श्रद्धान्जलि अर्पित की गई। अध्यक्ष अजय वर्मा ने कहा कि महासचिव के पिता की मृत्यु होने पर बार एसोसिएशन दुख व संवेदना प्रकट करती है और ईश्वर से प्रार्थना करती है कि वह दिवंगत आत्मा को स्वर्ग में शान्ति प्रदान करें तथा उनके शोक संतप्त परिवार को इस असीम दुख को सहन करने की क्षमता प्रदान करें। कार्यक्रम में पशुपति नाथ दीक्षित, पशुपाल सिंह पाल, रमित त्रिवेदी, सतेंद्र पाल सिंह आदि लोग सम्मिलित रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...