गाजीपुर, दिसम्बर 25 -- मुहम्मदाबाद, हिन्दुस्तान संवाद। सेंट्रल बार एसोसिएशन वर्ष 2026 के नए पदाधिकारियों का चुनाव बुधवार को दीवानी न्यायालय परिसर में हुआ। चुनाव अधिकारी सत्येंद्र राय और सह चुनाव अधिकारी मृत्युंजय राय ने संयुक्त रूप से सदस्यों की आम सभा की बैठक में निर्विरोध निर्वाचित पदाधिकारियों में अध्यक्ष दयाशंकर दूबे को बनाया। महासचिव धनंजय राय, वरिष्ठ उपाध्यक्ष सीताराम राजभर, मुन्ना यादव गोविंद नारायण सिन्हा, कनिष्ठ उपाध्यक्ष पर प्रभाष पांडेय और मनीष कुमार राय, सहसचिव आनंद कुमार, प्रधान और कोषाध्यक्ष अवध बिहारी यादव को घोषणा किया। निर्वाचित पदाधिकारियों का उपस्थित अधिवक्ताओं और वादकारियों ने स्वागत किया। इस अवसर पर नव निर्वाचित अध्यक्ष दयाशंकर दूबे ने कहा कि हम अधिवक्ता हितों के लिए सदैव संघर्षरत रहूंगा। वहीं लोकगायिका ज्योति उजाला न...