गुड़गांव, अगस्त 3 -- गुरुग्राम। डीएलएफ फेज-तीन स्थित पिंक टाउन हाउस सेंट्रल पार्क में एक पेड़ मां के नाम अभियान के तहत कॉलोनीवासियों ने पौधे लगाए। सीनियर सिटिजन फोरम के प्रधान डीएन कवातरा और पूर्व प्रधान मदन लाल यादव की अध्यक्षता में पौधारोपण कार्यक्रम हुआ। यह पौधे स्थानीय निवासी राजपाल की तरफ से मुहैया करवाए गए थे। इस मौके पर पीके जैन, एसके सिन्हा, महाबीर शर्मा, मोहन स्वामी आदि मौजूद थे। सभी ने शपथ ली कि जब तक यह पौधे बड़े नहीं हो जाते हैं, तब तक इनका पालन पोषण करेंगे। इनमें रोजाना पानी दिया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...