कानपुर, जुलाई 26 -- कानपुर। रेलवे सुरक्षा बल, क्राइम ब्रांच औऱ जीआरपी ने शुक्रवार देर रात संयुक्त चेकिंग में झकरकटी पुल के पास रेलवे ट्रैक किनारे दो आरोपियों को नीले ड्रम के साथ पकड़ा। ड्रम को खुलवाकर देखा गया तो इसमें 70 बोतल अंग्रेजी शराब और बियर के केन बरामद हुए। पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि वे लोग ड्रम में शराब भरकर बिहार ले जा रहे थे, वहां शराब बंदी होने की वजह से महंगे दामों पर बिकती है। आरोपी इसके पहले 12 बार शराब और बियर ट्रेनों के जरिये बिहार ले जा चुके हैं। आरपीएफ प्रभारी ओएन सिंह, आरपीएफ प्रभारी एसएन पाटीदार और आरपीएफ क्राइम ब्रांच की टीम समीक्षा अधिकारी भर्ती परीक्षा के मद्देनजर शुक्रवार को देररात चेकिंग कर रही थी। इस दौरान हैरिसगंज पुल और झकरकटी पुल के बीच दो व्यक्ति ट्रैक किनारे दो नीले ड्रम के साथ ख़ड़े दिखे। पुलिस को दे...