सिमडेगा, नवम्बर 13 -- सिमडेगा, प्रतिनिधि। सेंट्रल टीम ने गुरुवार को सदर अस्पताल स्थित ब्लड बैंक का निरीक्षण किया। टीम के द्वारा ब्लड बैंक में व्याप्त कमियों की जानकारी लेते हुए जांच किया गया। मुनेश कक्कड़ की अगुवाई में कलकत्ता से आई सेंट्रल की टीम गुरुवार को सुबह से सिमडेगा सदर अस्पताल परिसर स्थित ब्लड बैंक की सभी कागजात और सुविधाओं की जांच की गई। जांच अधिकारियों ने बताया कि इस ब्लड बैंक में स्टाफ की कमी सहित कई कमियां पाई गई है। जिसका रिपोर्ट करते हुए इसमें सुधार के लिए जिला प्रशासन को बोला जाएगा। वहीं ब्लड बैंक के लाइसेंस का समय भी समाप्त हो गया है। इस दिशा में भी पहल की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...