नई दिल्ली, जुलाई 4 -- नई दिल्ली, व.सं.। दिल्ली नगर निगम में सफाई व्यवस्था को लेकर भाजपा और आप फिर आमने-सामने आ गए हैं। आप का आरोप है कि सेंट्रल जोन में सफाई व्यवस्था ध्वस्त हो चुकी है। नेता प्रतिपक्ष अंकुश नारंग ने सेंट्रल जोन के पार्षद मंडल के साथ शुक्रवार को एमसीडी के कमिश्नर से मुलाकात की। साथ ही, सफाई व्यवस्था दुरुस्त करने को लेकर एक मांग पत्र सौंपा। अंकुश नारंग ने बताया कि सेंट्रल जोन में हर गली-हर सड़क पर फैले गंदगी के अंबार को जल्द साफ कराने की मांग की गई है। कूड़ा फैला होने से मौसमी बीमारियों का भी खतरा बढ़ गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...