वाराणसी, फरवरी 5 -- वाराणसी। केंद्रीय कारागार में रविवार को स्माइल वेलफेयर सोसायटी की ओर से सत्संग किया गया। मुख्य वक्ता विजय प्रकाश ने जीवन जीने की कला, मानव जीवन के वास्तविक व आध्यात्मिक लक्ष्यों को कैसे प्राप्त करें, पर चर्चा की।वरिष्ठ जेल अधीक्षक राधाकृष्ण मिश्र ने 'भारतीय दर्शन व बुद्ध एवं सनातन धर्म पर विचार रखे। क्विज का भी आयोजन किया गया। प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया गया। विजय प्रकाश ने बंदियों के आर्थिक दंड के भुगतान के साथ बंदियों के परिवार की परेशानी में मदद का आश्वासन दिया। सत्संग में इन्द्रियों पर काबू पाने पर प्रकाश डाला। संचालन जेलर सूबेदार यादव ने किया। इस अवसर पर डॉ. अभिषेक कुमार सिंह, डिप्टी जेलर अखिलेश कुमार मिश्र, अशोक कुमार राय मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...