प्रयागराज, अप्रैल 17 -- प्रयागराज, संवाददाता। नैनी सेंट्रल जेल के कैंपस में गुरुवार को झाड़ियों में अचानक आग लग गई। आग की लपटों के चलते झाड़ियां जलने लगी। जेल की सुरक्षा में लगे कर्मचारियों ने फायर ब्रिगेड को सूचना दी। मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने आग बुझाने के कार्य में जुट गई। लेकिन आग लगने के चलते झाड़ियां जलकर राख हो गई। वरिष्ठ जेल अधीक्षक रंग बहादुर के मुताबिक जेल के कैंपस की झाड़ियों से धुंआ उठता दिखा तो फायर ब्रिगेड को सूचित किया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...