गंगापार, नवम्बर 30 -- शंकरगढ़ क्षेत्र के कपसो अंतरी स्थित न्यू सेंट्रल एकेडमी में रविवार को सेंट्रल क्रिकेट अकादमी का शुभारंभ किया गया। क्षेत्र में पहली बार किसी विद्यालय ने संगठित और पेशेवर क्रिकेट प्रशिक्षण की शुरुआत कर खेल प्रतिभाओं को मजबूत मंच प्रदान करने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम उठाया है। उद्घाटन समारोह के मुख्य अतिथि इलाहाबाद क्रिकेट एसोसिएशन के डायरेक्टर आरपी भटनागर और विशिष्ट अतिथि पूर्व रणजी खिलाड़ी कृष्ण बिहारी काला ने संयुक्त रूप से फीता काटकर अकादमी का शुभारंभ किया। मुख्य अतिथि ने कहा कि न्यू सेंट्रल एकेडमी द्वारा क्रिकेट अकादमी की स्थापना बच्चों के उज्ज्वल भविष्य की दिशा में सराहनीय पहल है। उन्होंने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में खेल प्रतिभा की कमी नहीं है, आवश्यकता केवल बेहतर प्रशिक्षण और संसाधनों की होती है। अकादमी के कोच ...