अलीगढ़, दिसम्बर 25 -- अलीगढ़, संवाददाता। क्रिसमस को लेकर बाजारों में रौनक बढ़ती जा रही है। इस बीच एक खास डांसिंग सेंटा लोगों के आकर्षण का केंद्र बना हुआ है। यह सेंटा न सिर्फ म्यूजिक पर थिरकता है, बच्चों को 'मेरी क्रिसमस' कहकर शुभकामनाएं भी देता है। व्यापारियों के अनुसार इस डांसिंग सेंटा की कीमत करीब 8 हजार रुपये है। सेंटा में म्यूजिक सिस्टम फिट है, जो ऑन होते ही गीतों की धुन पर नाचने लगता है। इसकी आवाज और मूवमेंट दूर से ही लोगों का ध्यान खींच लेते हैं, जिससे दुकानों पर भीड़ लग रही है। दुकानदार विनोद राजानी का कहना है कि क्रिसमस के मौके पर ऐसे आकर्षक डेकोरेशन आइटम की मांग तेजी से बढ़ी है। खासकर बच्चे इस डांसिंग सेंटा को देखकर बेहद उत्साहित हो रहे हैं और अभिभावक भी इसे खरीदने में रुचि दिखा रहे हैं। क्रिसमस के जश्न को और रंगीन बनाने के लिए ब...