बदायूं, दिसम्बर 16 -- बदायूं। स्वास्थ्य विभाग में रिश्वतखोरी का मामला शासन तक पहुंचा। शासन और डीएम तो सख्त हुए लेकिन स्वास्थ्य विभाग फिर भी लापरवाही बरत रहा है। सीएमओ ने एएनएम को हटाने का आदेश तो कर दिया लेकिन एएनएम ने खानापूर्ति कर दी है। हालांकि सीएमओ ने हटाने का भी आदेश किया और डीपीएम को निलंबन आदेश बनाने को कहा है। इसके अलावा विस्तृत जांच के लिए कमेटी बनाने को भी निर्देशित किया है। सोमवार को दहगवां के नाधा सेंटर पर तैनात एएनएम गीता की वायरल वीडियो के मामले में कार्रवाई की प्रक्रिया को आगे बढ़ा दिया है। सीएमओ ने चिकित्सा अधीक्षक को तत्काल हटाने का आदेश दे दिया है इसके अलावा उन्होंने डीपीएम कमलेश शर्मा को निलंबित करने को कहा है। इसके अलावा उन्होंने कमेटी से जांच कराने के लिए कमेटी गठित करने को कहा है। सीएमओ ने कहा कि एक बार जबाव लिखित म...