लखीमपुरखीरी, सितम्बर 29 -- पसगवां कोतवाली क्षेत्र में रविवार देर रात चोरों ने सरकारी स्कूल सहित दूध कलेक्शन सेंटर को निशाना बनाते हुए लाखों रुपए का सामान एवम नकदी पर हाथ साफ कर दिया। कोतवाली क्षेत्र के गांव सोहौना में चोरों ने तौफीक अली की गांव में ही बरवर-जहानीखेड़ा मार्ग पर दूध कलेक्शन की दुकान में पीछे की दीवार पर सेंध लगाकर लाखों रुपए की फैट चेक करने वाली मशीनों सहित डिजिटल कांटा पार कर दिया। वहीं दूसरी ओर कुछ ही दूरी पर स्थित संविलियन विद्यालय की चाहारदीवारी फांदकर आफिस का ताला तोड़ दिया। चोरों ने आफिस में रखा इनवर्टर, बैटरा एवम एलईडी टीवी सहित दो हजार रुपए की नकदी उठा ले गए । पीड़ितों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों घटना स्थलों का निरीक्षण किया। पीड़ित तौफीक के अनुसार सुबह उसे दुकान पहुंचने पर एक कुदाल वहीं पड़ी मिली। आशंका है कि ...