देहरादून, नवम्बर 7 -- देहरादून। सेंट जूड्स स्कूल ने एन मैरी इंटर स्कूल फेस्ट 2025 में शानदार प्रदर्शन किया। एन मैरी स्कूलके 40 वर्ष पूरे होने पर आयोजित इंटर स्कूल डिबेट क्वेस्ट और उत्तरांचल विश्वविद्यालय के सहयोग से इंटर स्कूल टेक्नोलॉजी फेस्ट में कई स्कूलों ने भाग लिया। डिबेट क्वेस्ट में नौ स्कूलों के बीच सेंट जूड्स की अदिति सहगल और अरिजीत सोलंकी ने "पश्चिमी जीवनशैली के प्रति बढ़ता जुनून भारतीय मूल्यों को नष्ट कर रहा है" विषय पर प्रभावशाली तर्क रखे। अरिजीत सोलंकी को सर्वश्रेष्ठ वक्ता घोषित किया गया और सेंट जूड्स स्कूल समग्र विजेता बना। पुरस्कार एनी सिंह, पल्लवी गुप्ता और रीना अरोड़ा ने प्रदान किए। टेक्नोलॉजी फेस्ट में सेंट जूड्स स्कूल ने बॉटक्राफ्ट श्रेणी में अपने वैक्यूम क्लीनर प्रोजेक्ट के लिए उपविजेता स्थान प्राप्त किया। निर्णायक रामन...