हाथरस, जनवरी 19 -- हसायन।हाथरस जंक्शन कोतवाली क्षेत्र के सासनी जलेसर मार्ग पर स्थित गांव बघराया के निकट सेंगर नदी में सोमवार को एक दो पहिया वाहन मोटरसाइकिल संदिग्ध परिस्थितियों में पडी हुई दिखाई दी। जलेसर सासनी मार्ग स्थित गांव बघराया के ग्रामीण सोमवार की सुबह को प्रतिदिन की तरह मार्निग वाॅक पर टहलने के लिए सड़क मार्ग पर स्थित सेंगर नदी की पुलिया से निकलते समय सेंगर नदी मोटरसाइकिल लावारिस अवस्था में पड़ी हुई दिखाई दी।ग्रामीण व राहगीरो ने सेंगर नदी के पानी में दो पहिया वाहन मोटरसाइकिल के पडे होने की जानकारी डायल एक सौ बारह व क्षेत्रीय इलाका कोतवाली पुलिस को दी।पुलिस ने जलेसर सासनी मार्ग स्थित गांव बघराया स्थित सेंगर नदी पर मौके पर पहुंचकर संदिग्ध परिस्थितियों में पडे हुए मिले लाल रंग के लावारिस मोटरसाइकिल तमाम प्रयास के बाद जेसीबी मशीन से ...