दरभंगा, जुलाई 16 -- दरभंगा। शहर के रामबाग स्थित सृष्टि फाउंडेशन सभागार में सोमवार को 19वां स्थापना दिवस मनाया गया। सूबे के राजस्व एवं भूमि सुधार मंत्री संजय सरावगी, सृष्टि फाउंडेशन के सचिव डॉ. मनोहर कुमार पाठक और संस्थापक जयप्रकाश पाठक ने कार्यक्रम का उद्घाटन किया। मंत्री श्री सरावगी ने कहा कि भवष्यि में यह संस्थान कॉलेज और वश्विवद्यिालय का रूप ले, यह कामना है। सिया ठाकुर और आकृति शर्मा ने कथक नृत्य व सौमेंद्र बलवंत राय और श्रुति सिंह ने शिव स्तुति की प्रस्तुति दी। दीपक कुमार झा ने उद्घोषणा की। प्रेमचंद सांस्कृतिक प्रतियोगिता 24 को दरभंगा। प्रेमचंद जयंती समारोह समिति के सचिव डॉ. लाल कुमार ने कहा कि अपरिहार्य कारणों से प्रेमचंद जयंती समारोह पर 27 जुलाई को होने वाली बौद्धिक प्रतियोगिताओं का आयोजन अब 24 अगस्त को एमएलएसएम कॉलेज में सुबह सात ब...