धनबाद, सितम्बर 15 -- धनबाद अखिल भारतीय मारवाड़ी महिला सम्मेलन सृजन शाखा ने अपनी पहली वर्षगांठ मनायी। इस मौके पर शाखा की सभी सदस्य मटकुरिया गोशाला पहुंची। यहां गौ माता के लिए शेड निर्माण में अपना योगदान दिया। साथ ही तीन नंदी भी गोशाला में देकर बड़े ही उत्साह से गो माता को गुड़, चारा खिलाकर सृजन की वर्षगांठ को ओर भी खास बनाया। सचिव निशा अग्रवाल ने बताया कि पूरे वर्ष सृजन ने सेवा कार्य किए हैं। चाहे रक्तदान शिविर हो, मानसिक स्वास्थ्य जांच शिविर जैसे कई सामजिक कार्य किए और समाज में उदाहरण प्रस्तुत किया। मौके पर प्रीति गोयल, अध्यक्ष निशा गाडयान, सचिव निशा अग्रवाल, कोषाध्यक्ष शालिनी मित्तल और शाखा की अन्य सदस्य शामिल थीं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...