रिषिकेष, नवम्बर 16 -- सरस्वती शिशु विद्या मंदिर आदर्श नगर में रविवार को सप्त शक्ति संगम कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें वक्ताओं ने समाज मे नारी शक्ति की महत्ता और शिक्षा और संस्कारों में उनके योगदान पर विचार व्यक्त किए। कार्यक्रम का शुभारंभ गीत और दीप प्रज्जवलन के साथ हुआ। मुख्य वक्ता अध्यापिका आशा बिष्ट ने परिवार की महता पर प्रकाश डालते हुए कहा कि नारी सृजन की प्रतीक है। डॉ. कामिनी लखेड़ा ने पर्यावरण संरक्षण पर विचार रखें। उन्होंने कहा कि पर्यावरण को प्रदूषण मुक्त बनाने के लिए पेड़ लगाने चाहिए। वह उन पेड़ों की देखरेख भी करनी चाहिए। निमिषा गुप्ता ने भारत के विकास में महिलाओं की भूमिका पर विचार रखें। उन्होंने अनेक महिलाओं के उदाहरण देकर नारी शक्ति के विषय में विचार रखें। कार्यक्रम अध्यक्षा गीता कोटियाल ने कहा कि नारी समाज की दिशा तय कर...