उरई, दिसम्बर 2 -- कालपी। धर्मार्थ योजना के अंतर्गत कालपी विधानसभा क्षेत्र के 2.20 किमी सूर्य मंदिर की सड़क के चौड़ीकरण एवं सुदृढ़ीकरण के कार्यों का शिलान्यास विधायक विनोद चतुर्वेदी ने किया। मदरा लालपुर स्थल समारोह में कहा कि धर्मार्थ योजना के अंतर्गत प्रदेश सरकार ने बबीना हासा अभिरुवा से मदरा लालपुर स्थित सूर्य मंदिर तक संपर्क मार्ग चैनेज 15.780 से 17.980 तक चौड़ीकरण एवं सुदृढ़ीकरण का सड़क में कार्य किया जाएगा। उन्होंने कहा कि जल्द ही सूर्य मंदिर रोड के लिए बड़ी योजना को मंजूरी मिलेगी। क्षेत्र का समुचित विकास होगा। लोक निर्माण विभाग के इंजीनियरों के साथ मौजूद अवर अभियंता बृजेंद्र सिंह ने कहा कि कार्य दायी संस्था के द्वारा गतिशीलता से सड़क का कार्य होगा। इससे सूर्य मंदिर आने जाने भक्तों तथा नागरिकों को आवागमन में सरलता हासिल होगी। इस अवसर ...