बलिया, जून 22 -- रसड़ा। बाबा रामदल सूरजदेव स्मारक पीजी कॉलेज पकवाइनार में योग प्रशिक्षक पलक सिंह ने सूर्य नमस्कार के बाद योग मुद्रा के विभिन्न आसनों का अभ्यास कराया। जननायक चन्द्रशेखर विवि की ओर से स्थापित 'लखनेश्वर संकुल बाबा रामदल सूरजदेव स्मारक पीजी कॉलेज से जुड़े अन्य कालेजों बाबा रामदल राजेंद्र सिंह विधि महाविद्यालय, राधामोहन पीजी कॉलेज, वीर लोरिक शहीद अब्दुल हमीद महाविद्यालय में भी एक साथ सूर्य नमस्कार हुआ। इस दौरान शिवेंद्र बहादुर सिंह, डॉ. आशुतोष सिंह, डॉ. अब्दुल रब सिद्दीकी, मनोज, राजकुमार प्रजापति, अरविंद सिंह, श्रीनिवास पांडे, विजय शंकर, जनमेजय सिंह, भागवत त्रिपाठी आदि थे। डायक पकवाइनार में भी विभिन्न आसनों का अभ्यास किया गया। इस दौरान डायट प्राचार्य शिवम पांडे, बीईओ पवन सिंह, पीएमश्री कंपोजिट विद्यालय के प्रधानाध्यापक भृगुनाथ ...