महोबा, नवम्बर 6 -- महोबा, संवाददाता। रहेलिया स्थित सूर्य मंदिर का निरीक्षण कर जिलाधिकारी ने सूर्य कुंड की सफाई कराने के निर्देश दिए। सूर्य मंदिर को जाने वाली सड़क के मरम्मत सहित सूर्य मंदिर को पर्यटक स्थल के लिए तैयार कराने के कार्यो में तेजी के निर्देश दिए। गुरुवार को जिलाधिकारी गजल भारद्वाज ने रहेलिया स्थित सूर्य मंदिर का निरीक्षण कर पर्यटन विकास को लेकर किए जा रहे कार्यो की जानकारी हासिल करते हुए सूर्य कुंड की सफाई कराने के निर्देश नगर पालिका के अधिशाषी अधिकारी को दिए। डीएम ने सूर्य कुंड के पास पार्क का निर्माण कराने के निर्देश दिए। सोलर बैंच खराब मिलने पर मरम्मत कराने के निर्देश दिए। रहेलिया सरोवर की सफाई कराने और लोक निर्माण विभाग को सड़क की मरम्मत कराने के निर्देश दिए। कहा कि पर्यटन विकास को लेकर कार्य कराए जा रहे है। इस मौके पर नगर प...