जमशेदपुर, दिसम्बर 9 -- 2025 में शादी का आखिरी मुहूर्त 6 दिसंबर को है, इसके बाद अगले साल ही विवाह योग्य तिथियाँ मिलेंगी। खरमास 16 दिसंबर से शुरू होगा, जिससे जनवरी में कोई शुभ कार्य नहीं होंगे। 2026 का पहला शादी मुहूर्त 5 फरवरी को रहेगा। सूर्य 16 दिसंबर को धनु राशि में जाएंगे, इसे धनु संक्रांति कहते हैं। ऐसा कहा जाता है कि इस दिन का सूर्य का परिवर्तन बहुत खास होता है। इसके बाद सूर्य मकर राशि में नए साल में गोचर करेंगे। यदि गुरु या शुक्र में से कोई एक भी अस्त रहता है तो विवाह जैसे मांगलिक कार्य नहीं किए जाते। कब है 2026 में विवाह मुहूर्त14 जनवरी को सूर्य मकर राशि में प्रवेश करेंगे, जिसके साथ ही खरमास समाप्त होगा, लेकिन सूर्य अस्त रहने के कारण जनवरी में विवाह नहीं हो पाएंगे। वर्ष 2026 की शुरुआत शुभ कार्यों की दृष्टि से धीमी रहेगी, क्योंकि जनव...