नई दिल्ली, सितम्बर 21 -- नई दिल्ली, विशेष संवाददाता। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को देश के नाम संबोधन दिया। उन्होंने कहा कि सोमवार को सूर्योदय के साथ ही 'जीएसटी बचत उत्सव शुरू हो जाएगा, जिसका लाभ देश के सभी वर्गों को मिलेगा। प्रधानमंत्री ने देशवासियों से अपील की कि वे केवल वही सामान खरीदें, जिनके निर्माण में भारतीयों की मेहनत और देश के उद्योगों का योगदान शामिल हो। प्रधानमंत्री मोदी ने 19 मिनट के संबोधन में कहा कि नई जीएसटी दरें लागू होने से भारतीय उपभोक्ताओं को बड़ी राहत और देश की अर्थव्यवस्था को मजबूती मिलेगी। उन्होंने बताया कि जीएसटी बचत उत्सव और आयकर छूट (12 लाख रुपये तक) के कारण देशवासियों को सालाना 2.5 लाख करोड़ रुपये तक की बचत होने का अनुमान है। मोदी ने कहा कि नए जीएसटी सुधारों से लगभग 99 फीसदी सामान पांच प्रतिशत की स्लैब मे...