रांची, नवम्बर 28 -- रांची, विशेष संवाददाता। गोड्डा में पुलिस के साथ सूर्या हांसदा की मुठभेड़ में मौत की सीबीआई जांच के लिए दायर याचिका के मामले में सरकार की ओर से जवाब दाखिल नहीं किए जाने पर हाईकोर्ट ने नाराजगी जतायी है। जस्टिस अंबुज नाथ की अदालत ने शुक्रवार को मामले की सुनवाई करते हुए सरकार को एक सप्ताह में जवाब दाखिल करने का निर्देश दिया। पुलिस मुठभेड़ को फर्जी बताते हुए सूर्या की पत्नी सुशीला मुर्मू और मां नीलमुनी मुर्मू ने सीबीआई जांच के लिए याचिका दायर की है। याचिका में मुख्य सचिव, गृह सचिव, डीजीपी, गोड्डा और देवघर के एसपी समेत अन्य पदाधिकारियों को प्रतिवादी बनाया गया है। सूर्या हांसदा की 11 अगस्त को पुलिस मुठभेड़ में मौत हो गयी थी। उस पर आपराधिक मामले थे और राजनीतिक दलों के टिकट से वह चुनाव भी लड़ चुका था। मुठभेड़ बोआरीजोर थाना क्षेत...