रांची, सितम्बर 11 -- रांची। विशेष संवाददाता सूर्या हांसदा की मुठभेड़ की सीबीआई जांच और कांके में रैयती जमीन पर रिम्स-2 के निर्माण के विरोध में गुरुवार को रांची महानगर भाजपा ने जुलूस निकाल विरोध प्रदर्शन किया। जुलूस जिला स्कूल मैदान से शुरू होकर उपायुक्त कार्यालय गया। उपायुक्त के माध्यम से राज्यपाल को ज्ञापन सौंपा गया। जुलूस का नेतृत्व भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने किया। इस अवसर पर नेता प्रतिपक्ष बाबूलाल मरांडी ने आरोप लगाया की सूर्या हांसदा की राजनीतिक हत्या की गयी है। सूर्या हांसदा कोयला, बालू, पत्थर के अवैध कारोबारा का विरोध कर रहे थे। उन्होंने कहा कि चार-चार बार लोकतांत्रिक तरीके से चुनाव लड़ने वाले सूर्या हांसदा सैकड़ों बच्चों को निःशुल्क शिक्षा देते थे। उनकी हत्या से झारखंड के आदिवासी समाज में भारी आक्रोश है। इस फर्जी एनक...