गुड़गांव, जुलाई 14 -- गुरुग्राम। एनवायरमेंट एंड वाइल्ड लाइफ सोसायटी ने धनवापुर रोड स्थित सूर्या विहार कॉलोनी से 10 सांप को बचाया। ये सभी सांप कॉमन करैत प्रजाति के थे। एक सांप मर चुका था। इन सांप को नजफगढ़ नाले के आसपास छोड़ा गया है। सोसाइटी के प्रधान अनिल गंडास ने बताया कि उन्हें सूचना मिली थी कि सूर्या विहार कॉलोनी के एक मकान की जमीन में पानी का टैंक बना हुआ था। इस टैंक में पानी नहीं था। जब मकान मालिक ने इस टैंक को खोला तो उसमें सांपों का झुंड था। गंडास ने बताया कि सूचना मिलने पर वह मौके पर पहुंच गए। उन्होंने पाया कि यह सांप कॉमन करैत प्रजाति के हैं। यह सांप बहुत जहरीला होता है। इसके काटने से जान जा सकती है। उन्होंने बताया कि दो सांप के नौ बच्चे थे। इनमें से एक बच्चा मर चुका था। सभी 10 सांप को पानी के टैंक से सावधानीपूर्वक बाहर निकालकर न...