फरीदाबाद, मार्च 1 -- फरीदाबाद। पीएम सूर्यघर योजना के बारे में लोगों को जागरूक करने के लिए लिए शुक्रवार को दक्षिण हरियाणा बिजली वितरण निगम ने होटल डिलाइट ग्रांड में कार्यशाला का आयोजन किया। अधीक्षण अभियंता कर्मिशियल ने यहां मौजूद लोगों को बताया कि पीएम सूर्य घर योजना के तहत लोग सौर ऊर्जा कनेक्शन लगवाएं। इससे लोगों का बिजली बिल काफी कम हो जाएगा। इस कार्यशाला में दक्षिण हरियाणा बिजली वितरण मुख्यालय से मुख्य अभियंता अनिल शर्मा, अधीक्षण अभियंता कर्मिशियल एसके सिंह, अधीक्षण अभियंता एनर्जी ऑडिट नरेश कुमार कक्कड़, फरीदाबाद के अधीक्षण अभियंता जितेंद्र कुमार ढुल, पलवल के अधीक्षण अभियंता रंजन राव सहित कई अधिकारी पहुंचे। अकेंद्र सरकार द्वारा तीन किलोवाट के कनेक्शन पर 78 हजार रुपये का अनुदान भी दिया जा रहा है। इसके लिए कोई शर्त भी नहीं है। कोई भी घरेलू...