गोरखपुर, अक्टूबर 30 -- गोरखपुर, मुख्य संवाददाता। बार्ड संख्या 41 माधोपुर के ऐतिहासिक सूर्यकुण्ड धाम मंदिर सरोवर में हजारों श्रद्धालुओं ने मंगलवार की सुबह उदित होते भगवान भुगवन भास्कर को अर्घ्य देकर लोक कल्याण की कामना की थी। गुरुवार की सुबह उसी सरोवर में छोटी बड़ी मछलियां मर कर तैरने लगे तो बड़ी संख्या में दूसरी मछलियां ताल के अलग अलग हिस्से में पानी से मुंह निकाल सांस लेने लेने लगी। खुलासा तब हुआ जब नगर निगम के सफाई कर्मचारी सुबह साफ-सफाई के लिए पहुंचे। पहुंचे पर मौजूद सामाजिक कार्यकर्ता जमशेद जिद्दी ने मृत मछिलियों को सफाई कर्मियों की मदद से बाहर निकालवाया। वहीं, मौके पहुंचे स्थानी पार्षद जयंत उर्फ जयंत कुमार ने बताया कि यहां लगा पम्प भी खराब पड़ा है। नया पम्प लगाने के लिए उन्होंने जलकल महाप्रबंधक रघुवेंद्र कुमार को प्रस्ताव सौंपा है। आ...