अलीगढ़, सितम्बर 28 -- अतरौली, संवाददाता। रामलीला कमेटी तत्वावधान में चल रही रामलीला में सूर्पणखा की नाक काटने का मंचन किया गया। सूर्पणखा के पात्र अभिनय को देखकर दर्शक मंत्रमुग्ध हो गए। मुख्य यजमान दीपक सोनी और मुकुल अग्रवाल ने दरवार की आरती पूजन कर शुभारम्भ किया। रामलीला के 10 वे दिन पंचवटी में बैठे भगवान राम, लक्ष्मण और सीता को देखकर राम पर मोहित होकर सूर्पणखा उनसे शादी का प्रस्ताव रखती है। राम प्रस्ताव को ठुकराकर लक्ष्मण के सामने प्रस्ताव रखने की बात कहते हैं। लक्ष्मण को शादी करने के लिए कहने पर लक्ष्मण भाई की आज्ञा के बिना शादी न करने की बात कहते हैं। एक बार फिर सूर्पणखा राम के पास जाती है, तो वही जबाव मिलता है। इस पर गुस्साई सूर्पणखा सीता को बुरा भला कहती है। लक्ष्मण के पास जाकर राम को काले रंग का कहकर लक्ष्मण को रिझाने का प्रयास करती...