लखनऊ, नवम्बर 19 -- उधना रेलवे स्टेशन पर कराए जा रहे विकास कार्यों के चलते छपरा से उधना और रक्सौल से उधना तक जाने वाले उधना एक्सप्रेस 21 से 23 तक सूरत जंक्शन पर अपनी यात्रा समाप्त करेगी। वहीं से बन कर चलेगी भी। उत्तर रेलवे के सीपीआरओ के अनुसार 05115 छपरा-उधना एक्सप्रेस 21 नवंबर को सूरत पर अपनी यात्रा समाप्त करेगी। वापसी में 05116 उधना-छपरा एक्सप्रेस 23 नवंबर को सूरत से बनकर चलेगी। 0559 रक्सौल-उधना एक्सप्रेस 22 नवंबर को सूरत तक ही जाएगी। वापसी में 05580 उधना-रक्सौल एक्सप्रेस सूरत से ही बन कर चलेगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...