गिरडीह, मई 9 -- बेंगाबाद, प्रतिनिधि। गुजरात के सूरत शहर से कपड़ा व्यापारी के 20 लाख रुपए लेकर फरार हुए खुरचुट्टा तीनघरवा के मिथिलेश चौरसिया को सूरत सिटी की पुलिस टीम ने गुरुवार अहले सुबह उसके घर से गिरफ्तार कर लिया। मौके पर पुलिस टीम ने उसके घर से चोरी के 3 लाख 27 हजार रुपए भी बरामद किए हैं। पुलिस टीम उसे अपने साथ सूरत ले गई है। बेंगाबाद थाना प्रभारी जितेंद्र कुमार सिंह ने इसकी जानकारी दी। मिथिलेश चौरसिया स्व. रोहित चौरसिया का पुत्र है। जानकारी मिली है कि मिथिलेश गुजरात के सूरत शहर में एक व्यापारी के यहां काम करता था। मिथिलेश 3 अप्रैल को व्यापारी के 20 लाख रुपए सूरत से फरार हो गया था। व्यापारी के कर्मचारियों ने उसकी सूरत शहर में काफी खोजबीन भी की लेकिन उसका कोई सुराग नहीं मिला और न ही व्यापारी का ही उससे कोई संपर्क स्थापित हुआ। तब व्यापार...