भदोही, जनवरी 24 -- भदोही, संवाददाता। जिले की पुलिस ने वांछितों के खिलाफ अभियान तेज कर दिया है। इसी कड़ी में गोवध निवारण तथा पशु क्रुरता अधिनियम के 10 हजार रुपये इनामी को गिरफ्तार किया गया। संजय यादव निवासी ग्राम बरेठी थाना बरसठी जनपद जौनपुर के खिलाफ पशु तस्करी के मामले में केस दर्ज किया गया था। लंबे समय से उसकी तलाश की जा रही थी। दुर्गागंज थाने की पुलिस ने 10 हजार के इनामी वांछित संजय यादव को मोबाईल लोकेशन के आधार पर गैर प्रान्त सूरत से गिरफ्तार किया। इसके पूर्व 25 जुलाई 2025 को दुर्गागंज पुलिस टीम ने बीरापुर नहर पुलिया के पास से पिकअप वाहन में क्रूरतापूर्वक वध के लिए ले जाते समय एक गौवंश (गाय) के साथ तीन आरोपितों को दबोचा था। भोला यादव निवासी लसार थाना हण्डिया जनपद प्रयागराज की तलाश जारी है। पुलिस टीम में एसआई सूरजबली वर्मा, गोवर्धन कुशव...