मिर्जापुर, सितम्बर 13 -- मिर्जापुर, संवाददाता। सूरत से घर लौट रहे युवक की कटरा कोतवाली क्षेत्र के सबरी के पास गुरुवार की रात ट्रेन से कटकर मौत हो गई। मृत युवक का मोबाइल गायब है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। हलिया थाना क्षेत्र के गुर्गी गांव निवासी 24 वर्षीय पुष्पराज मौर्य पुत्र भूपनरायन मौर्य सूरत रहकर किसी कंपनी में काम करता था। सात माह पूर्व वह घर से सूरत गया था। बुधवार को किसी ट्रेन से वह अपने घर आ रहा था। गुरुवार की रात लगभग ग्यारह बजे कटरा कोतवाली क्षेत्र के बरौधा के पास संदिग्ध परिस्थितियों में युवक ट्रेन से नीचे गिरा और कटकर उसकी मौत हो गई। सूचना पर पहुंची स्थानीय पुलिस ने शव कब्जे में ले लिया। मृत युवक के पास मिले आधार कार्ड से उसकी पहचान की। पुलिस की सूचना पर मृत युवक के जीजा मिथिलेश मौर्य व अन्य परिजन पहुंच गए।...