गंगापार, मार्च 1 -- घूरपुर से लालापुर क्षेत्र के यमुना के घाटों पर इन दिनों सूरज ढलते ही अवैध रूप से नाव के माध्यम से अवैध खनन शुरू हो जाता है। देर रात और भोर तक घाटों पर गिरी बालू ट्रैक्टर ट्रॉली के माध्यम से बालू माफिया या तो बेच देते है या फिर अपने सुरक्षित स्थानों पर जमा कर उसे बेचते रहते है। जबकि अभी तक कोई भी घाट वैध नहीं है। अवैध तरीके से चल रहे इस गोरखधंधे में कही न कही खनन विभाग की संलिप्तता क्षेत्रीय लोग मान रहे हैं। घूरपुर थाना क्षेत्र के कंजासा और लालापुर के मझियारी, नोडिया, प्रतापपुर आदि कई घाटों पर शाम होते ही बालू लदे नाविकों से गुलजार हो जाता है। जैसे जैसे नाव के माध्यम से घाटों पर बालू गिरती है वैसे वैसे ट्रैक्टर ट्रॉली में भरकर निकलते जाते है । बालू माफिया बालू को ऊंचे भाव में रातों रात क्षेत्र के विभिन्न गांवों में बालू...