हापुड़, मई 27 -- आंधी-बारिश के बाद सूरज की तपिश से हापुड़ जलने लगा है। दोपहर की तल्ख धूप में घर से बाहर निकलने वाले लोग झूलसते नजर आ रहे हैं। जिससे लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ा। शाम ढलते ही उमस ने लोगों को हलकान कर दिया। ऐसे में दिनभर गर्मी सताती रही। 21 मई से 22 मई तक हापुड़ का मौसम सुहाना रहा। बारिश और ठंडी हवाओं ने लोगों को भीषण गर्मी से राहत दी। लेकिन अब तीन चार दिन से मौसम में लगातार गरमाहट देखी जा रही है। सुबह से ही सूरज आग उगलना शुरू कर देता है। इससे लोगों का हाल बेहाल है। हापुड़ में मंगलवार की सुबह नौ बजे से ही सूरज ने आसमान से अंगारे बरसाने शुरू कर दिए। जैसे-जैसे दोपहर नजदीक आती रही, वैसे-वैसे ही सूरज की किरण तेज होती गई। दोपहर के समय घर से बाहर निकलने वाले लोगों को शरीर झुलसाने वाली गर्मी का अहसास कराया। जबकि तपिश के साथ उ...