हाथरस, जून 14 -- फोटो 21 गर्मी के चलते बाजार में पसरा सन्नाटा फोटो 22गर्मी से बचने के लिए दुपट्टे का सहारा लेती छात्राएं फोटो 23 गर्मी से बचने के लिए सिर पानी डालता युवक। सूरज की तपिश ने ढाया कहर, शाम को छाए बादल उमसभरी गर्मी से लोगों का हाल बेहाल, कूलर पंखा भी नहीं दे रहे राहत उमसभरी गर्मी में टंकियों में गर्म हो रहा पानी, पेयजल पदार्थो से गले को तर कर रहे लोग हिनदुस्तान संवाद हाथरस। जून माह में कई दिनों से गर्मी के चलते अमाजन से लेकर बेजुबानों तक का हाल बेहाल है। शुक्रवार की सुबह से सूरज की तपिश ने कहर ढाया। शाम को तीन बजे के करीब हल्की आंधी आई। उसके बाद शाम में बादल छाए। हवा चलने से आमजन को कुछ हद तक गर्मी से राहत मिली। उसमभरी गर्मी में घरों में बनी टंकियों में पानी गर्म हो रहा है। गर्मी के चलते लोगों का जन जीवन अस्त व्यस्त हो गया है। ...