हापुड़, जून 23 -- हापुड़ में भीषण गर्मी थमने का नाम नहीं ले रही है। सूरज की तल्ख किरणों के बाद अब उमस ने लोगों को रूलाना शुरू कर दिया है। लोगों का हाल बेहाल होने लगा हैं। एसी कमरों से बाहर निकलते ही लोगों का पसीना टपकने लगा। ऐसे में दोपहर के समय बाजार और सड़कों पर सन्नाटा पसर रहा है। शाम को आसमान में बादल छाए, लेकिन बारिश की बूंदे नहीं गिरने से लोगों को राहत नहीं मिली। हापुड़ में सोमवार की सुबह से ही सूरज ने आग उगलना शुरू कर दिया था। दोपहर के समय सूरज की तल्ख किरणों से लोग बेहाल होने लगे थे। तेज धूप के साथ उमस होने की वजह से लोगों का पसीना टपकने लगा। ऐसे में लोगों ने अपने घर व दफ्तरों में खुद को कैद रखना ही उचित समझा। जिससे बाजारों में सन्नाटा रहा और शहर के प्रमुख चौराहों पर वाहनों की आवाजाही भी कम ही नजर आई। मजबूरन बाहर निकलने वाले लोग अपने...