प्रतापगढ़ - कुंडा, दिसम्बर 23 -- बाबागंज, हिन्दुस्तान संवाद। बाबागंज के ऐंधा प्रीमियर क्रिकेट लीग सीजन टू क्रिकेट प्रतियोगिता की शुरुआत मंगलवार को हुई। पूर्व जिला पंचायत सदस्य अभय प्रताप सिंह पप्पन, भाजपा जिला महामंत्री अशोक मिश्र ने संयुक्त रुप से फीता काटकर मैच का उद्घाटन किया। उद्घाटन मैच जेपी इलेवन हरीपुर टिकरिया और सूरज एलेवन खेमीपुर के बीच खेला गया। आठ ओवर के मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने मैदान पर उतरी सूरज एलेवन खेमीपुर की टीम ने 94 रन बनाए। जेपी एलेवन 84 रनों पर ही ढेर हो गई। सूरज एलेवन खेमीपुर ने प्रीमियर लीग का पहला मैच जीत लिया। इस मौके पर बबलू त्रिपाठी, प्रियम त्रिपाठी, सरफराज अहमद, अनुज शर्मा, अमित शर्मा, कदीर अहमद आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...