जहानाबाद, जून 29 -- करपी, निज संवाददाता। सोनभद्र वंशी सूर्यपुर प्रखंड क्षेत्र के सूरजमल विगहा गांव में बिजली के करंट से घटना स्थल पर ही एक भैस की मौत हो गयी। भैस पालक सूरजमल विगहा निवासी लखन यादव बधार में भैस चरा रहे थे। इसी बीच भैस खेत में गिरे तार के सम्पर्क में आते ही घटना स्थल पर मर गयी। पशु पालक जैसे ही गिरे भैस के पास पहुंचा तो देखा कि बिजली की तार से भैस को करंट लग गयी। आनन फ़ानन में बिजली को काटा गया। तब तक भैस मर गयी थी। गरीब पशु पालक ने बताया कि 40.हजार रुपए की भैस मर गयी। इसी से जीविका पार्जन हो रहा था।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...