प्रयागराज, जुलाई 22 -- प्रयागराज। सूरजकुंड, बिजली पावर हाउस के पास स्थित बुद्धेश्वर महादेव मंदिर का प्राचीन शिवकुटी मेला एक अगस्त को आयोजित किया जाएगा। मेले की तैयारियों को लेकर समिति की बैठक में नई कार्यकारिणी का गठन किया गया है। अध्यक्ष दिलीप चौरसिया, उपाध्यक्ष सुब्रतो गुप्त व सुमित वैश्य, महामंत्री प्रत्यूष गुप्त, संयोजक पवन गौर व कोषाध्यक्ष प्रभाष को मनोनीत किया गया है। पीठ के अध्यक्ष राजकुमार ने बताया कि यह शहर का पहला परंपरागत मेला है। इस वर्ष और अधिक भव्यता के साथ मेले को आयोजित कराया जाएगा। बैठक में सत्य प्रकाश गुप्त, दिलीप केसरवानी, रजत सोनकर, अनुज, हिमांशु आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...