फरीदाबाद, नवम्बर 16 -- फूड कोर्ट में हैं अभी 40-45 स्टॉल सूरजकुंड अंतरराष्ट्रीय मेले के फूड कोर्ट में 40-45 स्टॉल है। लोगों का विभिन्न राज्यों के स्वादिष्ट व्यंजनों का जायका लेने में अधिक रुचि रहती है। इसके चलते पर्यटन निगम अधिक से अधिक प्रदेशों के व्यंजनों को फूड स्टॉल में उपलब्ध कराएगा। इस बार स्टॉल की संख्या 100 तक की जाएंगी। बता दें कि फूड कोर्ट में पर्याप्त जगह है। उसी जगह में नए फूड स्टॉल बनाए जाएंगे। मेले में कोई विस्तार नहीं होगा। -- समाप्त

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...