फरीदाबाद, जनवरी 31 -- दिल्ली से सटे हरियाणा के फरीदाबाद में आज से 39वें अंतरराष्ट्रीय सूरजकुंड मेला का आगाज होने जा रहा है। उपराष्ट्रपति सीपी राधाकृष्णन मेला का उद्घाटन करेंगे। उद्घाटन समारोह सुबह 11:00 बजे से शुरू होगा और दोपहर 1:30 बजे तक चलने की संभावना है। इसके बाद दोपहर 2 बजे से आम दर्शक मेला में प्रवेश कर सकेंगे। मेला परिसर में 50 देशों की हस्तशिल्प कला और संस्कृति की झलक देखने को मिलेगी। कलाकारों का मेले के थीम राज्य उत्तर प्रदेश और मेघालय की पवेलियन को तैयार करने पर विशेष रूप से ध्यान रहा। वहीं, मुख्य चौपाल के आसपास के क्षेत्र में सहयोगी देश मिस्त्र की संस्कृति और सभ्यता देखने को मिलेगी। मेला परिसर को बहुत ही आकर्षक तरह से सजाया जा रहा है। यह भी पढ़ें- सूरजकुंड मेला के लिए हर आधे घंटे में मिलेंगी बस, जानें किराया-स्टॉप और टाइमिंग ...