आगरा, अगस्त 4 -- भारत विकास परिषद संपर्क शाखा द्वारा सेवा कार्य का आयोजन किया गया। सांस्कृतिक माह के तहत संस्था ने सोमवार को सूरकुटी विद्यालय में दृष्टि दिव्यांग बच्चों को भोजन कराया गया। अध्यक्ष डॉ.दिग्जेंद्र सिंह ने कहा कि परिषद के सदस्यों ने दृष्टिबाधित बच्चों के साथ समय बिताया। कार्यक्रम का उद्देश्य सेवा, करुणा और सामाजिक उत्तरदायित्व के भाव को सशक्त बनाना था। सचिव इना फौजदार ने बताया कि इस प्रकार के सेवा कार्य लगातार किए जाते रहेंगे, ताकि समाज के सभी वर्गों को स्नेह और सहयोग का अनुभव हो सके। इस अवसर पर अखिलेश भटनागर, अजीत फौजदार, डॉ.रश्मि कपूर सिंह, अभिनव भटनागर, नितिका भटनागर, हरीश शर्मा, ध्रुव गर्ग, आयुषी, आरव आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...