भभुआ, सितम्बर 23 -- चैनपुर। स्थानीय थाने की पुलिस ने प्रहलादपुर से सूमो में लदे तीन मवेशियों को बरामद कर चालक को गिरफ्तार किया। गिरफ्तार चालक बबुंदर अगरिया भभुआ का निवासी है। थानाध्यक्ष ने इसकी पुष्टि की और बताया कि सिरसी मेला से पशुओं को खरीदकर चालकर लेकर कहीं जा रहा था। गश्त लगाती पुलिस की गाड़ी को देख चालक अपने वाहन को तेज भगाने लगा। आशंका होने पर उसका पीछा कर उसे रोका गया। जांच में तीन मवेशी अचेत मिले। चालक की मेडिकल जांच कराकर कोर्ट में पेश किया गया। जोड़ कैमूर पुलिस अधौरा, रामगढ़, चांद थाना क्षेत्र की सीमाओं पर जांच तेज कर दी है। हर आने-जानेवाले लोगों व वाहनों की जांच की जा रही है। इसमें नोट, शराब व हथियार की तस्करी की आशंका पर वाहनों की तलाशी ली जा रही है। इसके अलावा अन्य पथों व चेकनाका पर भी गहन जांच व निगरानी की जा रही है, ताकि कोई ...