मुजफ्फरपुर, अगस्त 13 -- मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। सूबे के 39 प्रतिशत हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर ठप हैं। यहां मरीजों का इलाज से लेकर जांच तक नहीं हो पा रही है। इन सेंटरों ने जुलाई महीने की काम की रिपोर्ट भी विभाग को नहीं भेजी है। स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा में यह बात सामने आयी है। दरअसल, हेल्थ एंड वेलनेस सेंटरों को हर माह मरीजों के इलाज और जांच की रिपोर्ट विभाग सौंपनी होती है। बिहार में 10 हजार 101 हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर चल रहे हैं। मुजफ्फरपुर में इसकी संख्या 559 है। टीबी-कैंसर तक की करनी है जांच हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर पर मरीजों की ओपीडी में जांच से लेकर टीबी और कैंसर तक की स्क्रीनिंग की जानी है। इसके अलावा पैथोलॉजी जांच भी सेंटर पर की जानी है। हेल्थ एंड वेलेनस सेंटर पर इलाज और जांच का जिम्मा कम्युनिटी हेल्थ ऑफिसर (सीएचओ) और एएनएम को दिया ...